अचानक गायब हुए दो बच्चे, एक का शव बरामद, दूसरे की खोज जारी
गणादेश सिमराहा:थाना क्षेत्र से बुधवार संध्या अचानक दो बच्चों के लापता होने की खबर फैलते ही थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रात भर लोग बच्चा चोर गिरोह द्वारा बच्चों के अपहरण किए जाने की बात से डरे सहमे जागते रहे तो परिजन दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल से बच्चों की तलाश में लगे रहे। थाना क्षेत्र से बुधवार को दो बच्चे के गायब होने की खबर फैली। एक लड़की जो औराही पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी गुड्डू मंडल की 3 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी है तो दूसरा डोरिया सोनापुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी कपड़ा दुकानदार इमरान आलम का 4 वर्षीय पुत्र मो रय्यान आलम है। इन दो में से खुशी कुमारी का शव गुरुवार सुबह करीब दस बजे पास के गड्ढे से परिजनों द्वारा बरामद किया गया है।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ चुन्ना ने कहा कि खेलते खेलते गड्ढे में गिर जाने से खुशी कुमारी की मौत हो गई है। परिजनों का किसी पर कोई आरोप नहीं है। इधर डोरिया निवासी लापता बालक रय्यान के परिजनों द्वारा अपने बेटे के अपहरण की आशंका जताई गई है। सिमराहा पुलिस बच्चे के सकुशल बरामदगी के लिए खोजबीन में जुट गई है। अपहृत बालक के चचेरे चाचा 15 वर्षीय सनाउल्लाह पिता मो हसीब को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हिरासत में लिए गए आरोपी द्वारा पूछताछ में बार बार बयान बदला जा रहा है। सभी बिंदुओं पर गहराई से अनुसंधान के बाद बहुत जल्द अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। वहीं इतने छोटे बच्चे के अपहरण होने की वजह फिरौती है या आपसी रंजिश, ग्रामीण इससे परदा उठने के इंतजार में हैं।

