अवैध लोडेड देसी कट्टा के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार
मेराल। थाना पुलिस ने करकोमा गांव स्थित यूरिया नदी पुल के पास से अवैध लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार बाइक सवार दोनो युवकों को बुधवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो युवक किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर अपराधियों की धर पकड़ की योजना बना कर करकोमा गांव के यूरिया नदी पर बने पुल के पास से एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार अवैध लोडेड कट्टा के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार दोनों युवक गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के कोरवाडीह गांव निवासी लल्लू चौधरी का बेटा शिवकुमार चौधरी 19 वर्ष तथा महेंद्र चौधरी का बेटा संदीप कुमार चौधरी 22 वर्ष शामिल है।

