बीजेपी सांसद निशिकांत के ट्वीट पर ट्वीट ने मचा दी है हलचल
रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के ट्वीट पर ट्वीट ने सियासी हलचल मचा दी है। इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर लिखा है कि हाथ-पांव मारने के बाद भी केवल 33 विधायक झारखंड के रांची में सरकारी जमा हो पाया झामुमो देर करता नहीं देर हो जाती है। फिर दूसरे ट्वीट में लिखा कि झामुमो विधायकों का पहला पड़ाव खूंटी जिले में लकरातू है। फिर एक ट्वीट में लिखा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार कुछ विधायक रात के 2:00 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचे ज्यादातर विधायक जाने में आनाकानी कर रहे हैं वे झामुमो के वरिष्ठ नेता विधायक बसंत सोरेन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं कुछ बस रांची में खड़ी है विधायक के इंतजार में। इसके आगे बढ़कर लिखा कि जिसका मुझे था इंतजार वह घड़ी आ गई ….आ गई। फिर लिखा इसलिए भाई भाजपा में रास्ता तलाश कर रहा है उनको पता है कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ही आदिवासी समाज को सम्मान देती है आप अपना घर भरिए

