आरा शहीद भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

अनूप कुमार सिंह।
भोजपुर(आरा) जिले में स्थानीय मुख्यालय स्थित कांग्रेस पार्टी कर्यालय शहीद भवन,आरा में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर अमर शहीद वीर बलिदानियों की याद में भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सह पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। पुष्पांजलि सभा में सर्वप्रथम देश के सभी शहीदों के प्रति सभी नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। पुष्पांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि देश के सबसे बड़ें अहिंसक आंदोलन “अगस्त क्रांति” जिसे भारत छोड़ो आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है। वो वीर शहीदों की देन है कि आज हम सभी आजाद भारत में जी रहे हैं। उन्होंने देश के युवाओं के बीच लगातार कार्यक्रम के माध्यम से आजादी के महत्व पर विधिवत संवाद की जरूरत पर बल दिया। बाद में सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से अगस्त क्रांति की महत्वपूर्णता पर प्रकाश डाला।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अशोक राम, शिवजी उपाध्याय, सत्यप्रकाश राय, प्रेम प्रकाश पांडेय उर्फ झुना जी, डॉ अमित कुमार द्विवेदी, राकेश त्रिपाठी, श्रीधर तिवारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह उर्फ मुकुल, डॉ आशुतोष ठाकुर, सेवा दल के जिलाध्यक्ष रामानुज दुबे, अतिपिछड़ा के जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रवंशी, प्रभा सिंह यादव, शिव शंकर चौबे, विजेंद्र राय, मनोज कुमार अंजनी, चितरंजन सिंह उर्फ मुन्ना, देव कुमार सिंह, राजेश कुमार, अंजनी कुमार पांडेय, सम्पत कुमार सिंह, शिव कुमार प्रसाद, धनंजय कुमार सिंह, लालमोहन सिंह सत्रुहन, महेश कुमार सिंह, घनश्याम चौधरी, सुरेंद्र कुमार शर्मा सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *