नियोजन नीति 60/40 को रद्द करने की मांग को लेकर आदिवासी छात्रों ने किया पाकुड़ सड़क जाम

पाकुड़: नियोजन नीति 60/40 को रद्द करने की मांग को लेकर आयोजन झारखंड बंद पाकुड़ में असरदार रहा। झारखंड बंद के मद्देनजर आदिवासी छात्रों ने पाकुड़ शहर के सिदो कान्हू पार्क, रविंद्र चौक को बांस बल्ला लगाकर जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया। जाम का नेतृत्व वरिष्ठ छात्रनायक बजल टुडू व उप छात्रनायका चैतन मुर्मू ने किया। वरिष्ठ छात्रनयका बजल टुडू ने कहा की झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की 60-40 नियोजन नीति आदिवासियों के हीत में नही है। इससे आदिवासियों का नुकसान है। सरकार आदिवासियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जब तक सरकार नियोजन नीति को वापस नही लगीं। हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। 5 वर्ष उम्र सीमा बढ़ाकर खतियान आधारित स्थानीय नीति को अविलंब लागू करने की मांग छात्रों ने मुख्यमंत्री से किया है। सड़क जाम के दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, सांसद विजय हांसदा सहित महागंठबंधन सरकार के मंत्री व विधायकों के खिलाफ हाथ मे तक्की लेकर जमकर नारेबाजी की गई। वही छात्रों ने झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम के समर्थन में नारे लगाकर कहा की लोबिन हेंब्रम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है। चिलचिलाती धूप में धूम में छात्रों ने हाथ मे छाता लेकर सड़क जाम कर जमीन पर बैठे रहे। बंदी का असर पाकुड़ के दुकानों में भी देखा गया। हालांकि शाम होते ही सब सामान्य हो गया। दुकाने खुलने के बाद बाजार में चहल पहल बढ़ गई। करीब दो बजे एसडीओ हरिवंश पंडित व एसडीपीओ अजित कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। सड़क जाम खत्म होने के बाद पुनः सड़कों में वाहनों का आवागमन शुरू हो गई। सड़क जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर बड़े-छोटे वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम में एम्बुलेंस के आलावे किसी भी वाहन को छोड़ा नही गया। यहां तक कि स्कूली वाहनों को भी जाम में फंसा रहना पड़ा। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ शफीक आलम, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार,बीपीओ अजित टुडू सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *