आदिवासी न्याय उलगुलान हूंकार सभा की हुई समीक्षा
खूंटी:आदिवासी न्याय उलगुलान हूंकार सभा की समीक्षा तथा भावी कार्ययोजना तय करने हेतु झारखण्ड उलगुलान संघ के केन्द्रीय समिति की बैठक संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में आरसी परिसर में हुई।
उपस्थित सभी केन्द्रीय समिति के सदस्यों ने आदिवासी समाज के सभी सामाजिक, पारम्परिक एवं लोकधर्मी अगुवों को “आदिवासी न्याय उलगुलान हूँकार सभा ” के प्रभावी अगुवाई हेतु आभार प्रकट किया गया तथा उन्हीं के जोशीले अगुवाई में राजनीतिक स्वार्थ के लिए आदिवासियों की एकता, सम्प्रभुता एवं समरसता को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे तत्वों को कड़ा चेतावनी देने में यह सभा पूर्ण रूप से सफल रहा। साथ ही इस चुनावी वर्ष में आदिवासियों के संवैधानिक प्रावधानों एवं कानूनी अधिकारों की रक्षा का संदेश भी प्रभावी ढंग से दिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभा द्वारा पारित 11 प्रस्ताव आधारित “जन – संकल्प पत्र” तैयार कर दिनांक – 15 मार्च को आहूत केन्द्रीय समिति की बैठक के दिन जारी किया जाएगा। यही “जन – संकल्प पत्र” खूंटी का राजनीतिक दिशा तय करेगा।
बैठक में मसीहदास गुड़िया, सुबोध पुर्ती, जोन जुरसन गुड़िया, दुर्गावती ओड़ेया, कुलन पतरस आईंद, पौलुस हेमरोम, सेरेंग पतरस गुड़िया, शिबु होरो, रेजन गुड़िया, आब्रहम सोय, आशीष गुड़िया, बेनेदिक्त नवरंगी, सुदर्शन भेंगरा, जोसेफ होरो, सुगड़ गुड़िया, अबिसालोम सोय, निस्तार सोय, अलफोंस गुड़िया एवं थोमस हेमरोम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

