बिहार के औरंगाबाद में अवैध खनन के खिलाफ जबरदस्त एक्शन, 43 ट्रक, चार पोकलेन दो जेसीबी ज़ब्त सहित कई वाहन जब्त
औरंगाबाद : औरंगाबाद में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन से जबरदस्त एक्शन लिया है। अवैध खनन के खिलाफ की गई छापेमारी में 43 ट्रक, चार पोकलेन, दो जेसीबी, स्कार्पियो, दो अल्टो कार एवं बाइक को जब्त कर लिया है। इस क्रम में पुलिस मे अवैध खनन में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जबकि ट्रक के चालक फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमारी में बालू लोड करने नदी में घुसे करीब 43 ट्रक, अवैध खनन में लगे पोकलेन एवं जेसीबी को जब्त किया गया है। धंधेबाजों के वाहन जब्त किए गए हैं। अवैध खनन के खिलाफ यह सबसे बढ़ी कार्रवाई है।

