दर्दनाक हादसाः ठनका ने लील ली दो सगे भाईयों की जान
गुमलाः गुमला में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ठनकी की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। घटना गुमला के दोदांग पाकर टोली उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलागाड़ा के पास की है। जहां स्कूल जाने के लिए घर से दो सगे भाई सुमित उरांव और सचिन उरांव की रास्ते में ही ठनका के चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया। दोनों बच्चे दोदांग पाकरटोली का रहने हैं। सचिन चौथी और सुमित तीसरी कक्षा का छात्र है। बुधवार की सुबह जब तेज बारिश होने लगी तभी दोनों भाई एक आम के पेड़ के नीचे बचने लगे। इसी बीच ठनका गिरा और अपनी चपेट में ले लिया। स्कूल के टीचर रंजीत कुमार सिंह ने तत्काल दोनों छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दोनों छात्र को मृत घोषित कर दिया।

