61 BDO का तबादला स्थगित, सीएम हेमंत सोरेन के समक्ष विधायकों ने जतायी थी आपत्ति

रांची: झारखंड के 61 BDO का तबादला स्थगित कर दिया गया है। पिछले दिनों इनकी ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी थी। सत्ता पक्ष की बैठक में विधायकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष इस संदर्भ में आपत्ति जतायी थी। ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर तबादला स्थगित कर दिया है।ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि द्वितीय विशेष मतदाता पुनरीक्षण से संबद्ध पदाधिकारियों (बीडीओ) की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन की तारीख 25 जुलाई 2024 से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तारीख 20 अगस्त 2024 तक पाबंदी लगायी गयी है।इस आलोक में 24 जुलाई के तबादले के आदेश को स्थगित किया गया है।विभाग ने 61 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला किया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना में कहा गया है कि जहां बीडीओ की पदस्थापना नहीं की गयी है, वहां कार्यरत सीओ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यभार संभालेंगे. वहीं जहां अंचल अधिकारी के पद रिक्त हैं, वहां बीडीओ ही सीओ के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
इन प्रखंड विकास पदाधिकारियों का हुआ था तबादला
*मो हारुन रशीद (व्याख्याता सर्ड), मनीष कुमार (नामकुम), रेणु कुमारी (मांडर), सोमनाथ चटर्जी (रातू), कामेश्वर बेदिया (ओरमांझी), कनक (बुंडू), मनोज कुमार गुप्ता (राहे), मनीष कुमार (धुरकी), अखिलेश कुमार सिंह (मझिआंव), मनोज कुमार तिवारी (डंडई), अमरेन डांग (रंका), प्रवीण कुमार (रामगढ़, पलामू), हरिशंकर बारिक (विश्रामपुर), अशोक कुमार चोपड़ा (मनातू), आशा साहू (उंटारी रोड), संतोष कुमार (नौडीहा बाजार), विजय कुमार (हरिहरगंज), अमित कुमार पासवान (चंदवा), संतोष कुमार महतो (गारू), दयानंद प्रसाद जायसवाल (महुआडांड़), संतोष कुमार चौधरी (बारियातू), संदीप कुमार (मनिका)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *