पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

खूंटी: लोक सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व स्वच्छ संपन्न कराने के निमित प्रशिक्षण कोषांग द्वारा बिरसा काॅलेज, खूंटी के तीन भवनों के अलग-अलग कमरों में 1027 पीठासीन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने में मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारियों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान कार्य से संबंधित सभी बिंदुओं की अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने कार्य एवं दायित्वों को दक्षता के साथ निष्पादित कर लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपलोगों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने चुनाव कार्य में उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों की चर्चा करते हुए कहा कि उन प्रपत्रों को भरने के दौरान विशेष सावधानी की जरुरत होती है। आपसभी पूर्ण रुप से प्रशिक्षित होकर उत्साह के साथ निर्वाचन कार्य में भाग लेंगे। जिला प्रषासन मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुरक्षा एवं सुविधाओं की व्यवस्था के कार्य में लगी है।
पीठासीन पदाधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। उन्हें माॅक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति एवं पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, वीवीपैट द्वारा मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं से अवगत कराने के पश्चात् ईवीएम, वीवीपैट का हैंडस आन कराया गया। साथ ही प्रश्नोतरी के माध्यम से उनकी जानकारी की परीक्षा ली गई।
पीठासीन पदाधिकारियों को 30 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आईटीडीए, खूंटी श्री आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *