पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर गश्ती दंडाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

खूंटी : आसन्न त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के कार्याें के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रथम व द्वितीय चरण के चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त गश्ती दंडाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन लोयला इंटर काॅलेज, खूँटी में किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान गश्ती दंडाधिकारियों को मतदान से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्हें आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तार से बताया गया। मतपेटिकाओं को खोलने एवं बंद करने की जानकारी दी गई। उन्हें मतपेटिकाओं को सील करने की विधि से विस्तार से अवगत कराया गया।

गश्ती दंडाधिकारियों को उनके दायित्व-कर्तव्य से अवगत कराते हुए पठासीन पदाधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा संधारण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं सहित मतदान कर्मियों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराना उनकी जबावदेही होती है।

गश्ती दंडाधिकारियों को मतदान के बाद संबंधित मतदान केंद्रों के मतपेटिकाओं सहित प्रपत्रों को स्ट्रांग रुम में जमा कराने की प्रकिया कीे विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर टेªनर प्रदीप ओझा, विष्णुनंद तिवारी,रमेश सिंह, भरत महतो, नीरज कुमार पाठक, राकेश कुमार, गुणाधर महतो, अरविंद सुमन सहित अन्य मास्टर ट्रेनरों ने गस्ती दंडाधिकारी को प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *