प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखण्ड स्तरीय कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
खूंटी : जिले के सभी प्रखण्डों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को दूसरे दिन भी सभी प्रखण्ड स्तरीय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान का समय प्रातः 7 बजे से 3 बजे की जानकारी देते हुए बैलेट बॉक्स की तैयारी, मतदान की पूरी प्रक्रिया, टेंडर बैलट, स्क्रूटनी, चुनाव कराने हेतू मिले सामग्री का मिलान, इलेक्टरल रोल में आर्डर का मिलान, मतपत्र लेखा, सीलिंग मटेरियल समेत अन्य की जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन कार्य से संबंधित विषय पर मुख्य रूप से मतदाता सूची एवं चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त हस्त पुस्तिका से संबंधित नियमों को लेकर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान डेमो देकर मतपेटिका को खोलने एवं बन्द करने एवं सील करने की विधि को उचित रूप से बताया गया। मतदाता सूची, प्रभेदक चिन्ह, एरो कोस की मुहर, मतपत्र,
मेटल सील, मेटल रूल, अमिट स्याही स्टाम्प पैड एवं अन्य
महत्वपूर्ण सामग्री को अपने आवंटित मतदान केन्द्र से संबंधित अवश्य जांच लेने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन, आयोग के निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित निर्देश के सम्बंध में बिंदुवार जानकारी दी गयी।
पीठासीन पदाधिकारी, मतदान अधिकारी – 1, मतदान अधिकारी-2 मतदान अधिकारी-3 एवं मतदान अधिकारी-4 के कर्त्तव्य एवं दायित्व के सम्बंध में विस्तार से बताया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तहत चारों पदों एवं चारों पदों के मतपत्र के रंगों से सम्बंधित जानकारी पी.पी.टी के माध्यम से दी गयी। मतपत्र के उपयोग, जैसे-जारी करना, मोड़ने एवं धार पैदा करने से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
विविध प्रपत्रों की जानकारी प्रपत्र – 17 ‘क’ मतपत्र लेखा, प्रपत्र- 18 पेपर सील लेखा एवं पीठासीन पदाधिकारी की डायरी के संबंध में विशेष जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त मतदाता के पहचान के संबंध में 12 प्रकार दस्तावेजों के संबंध में बताया गया। मतदान पदाधिकारी के चेक लिस्ट के संबंध में, मतपेटी संचालन एवं पेपर सील द्वारा तैयारी के संबंध में, हस्तपुस्तिका में निहित निदेश के संबंध में चर्चा की गई।
मतदान केन्द्र पर वोटिंग कम्पार्टमेंट, मतदान पदाधिकारी की बैठक व्यवस्था एवं मतदान अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था से संबंधित। मतपेटी का सही रख-रखाव एवं पीठासीन पदाधिकारी
की बैठक व्यवस्था। स्टेच्यूटरी, नन-स्टेच्यूटरी एवं अन्य पैकेट के संबंध में जानकारी दी गयी।
इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण किया गया। सभी ने जागरूक मतदाता के जिम्मेदारी का पालन करते हुए अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।

