36वीं राष्ट्रीय खेल के लिए पुरुष एवं महिला वर्ग का प्रशिक्षण शिविर जारी

रांची : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड एवं झारखंड राज्य मलखंब संघ के संयुक्त तत्वावधान में 36वीं राष्ट्रीय खेल अहमदाबाद में भाग लेने के लिए मलखंब खेल का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मेगा स्पोर्ट्स, खेलगांव, होटवार स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में किया गया है। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में झारखंड टीम के कुल अठारह सदस्यों के खिलाड़ी एंव प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। विशेष प्रशिक्षण शिविर में खेल निदेशालय की ओर से उच्च कोटि के आवासान, भोजन एवं खेल सभागार उपलब्ध कराने से खिलाड़ी गण काफी उत्साहित हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में झारखंड टीम के निम्नलिखित खिलाड़ियों को झारखंड टीम के मुख्य प्रशिक्षक अजय झा, सहायक प्रशिक्षक इस्तियाक अंसारी, विवेक कुमार एवं शुभम कुमार सिंह के देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
पुरूष वर्ग:- संजय कुमार , कौशल कुमार ,राकी कुमार , जीतेश कुमार , राकेश कुमार नायक,शनि कुमार , आकाश कुमार ,रोहण कुमार।
महिला वर्ग:- खुशी कुमारी, सिम्पी कुमारी , अनुशिखा कुमारी ,प्रीति कुमारी ,सरिता कुमारी , कावेरी कुमारी ,साक्षी कुमारी , रेशमी कुमारी ।
प्रशिक्षण शिविर में जिला खेल पदाधिकारी, रांची सह नोडल पदाधिकारी संजीत कुमार , खेल निदेशालय के कुश साहु, मुकेश कुमार, स्टेडियम प्रबंधक शंकर पाल के देखरेख में खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए झारखंड राज्य मलखंब संघ के सभी पदाधिकारी गण विभाग के निदेशक डॉ. संजय कुमार , उपनिदेशक धर्मेन्द्र दीक्षित , प्रशाखा पदाधिकारी देव शंकर दास , सहायक प्रशाखा पदाधिकारी अभिषेक नन्द एवं झारखंड ओलम्पिक संघ के सभी पदाधिकारियों को इस कार्य की सराहना करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें इसके लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *