झारखंड में गाड़ी योजना स्वागतयोग्य कदम : यात्री संघ
रांची : झारखंड यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने ‘गांव गाड़ी योजना’ का स्वागत किया है । श्री मित्तल ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के गांव को प्रखंडों से व प्रखंडों को शहर से जोड़ने के लिए 600 नए रूट तैयार किए गए हैं, जिस पर बस व अन्य वाहन चलाए जाएंगे। इसमें बस ऑपरेटरों को कई तरह की छूट देने का भी प्रदान किया गया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी खासकर के ग्रामीण यात्रियों एवं आम लोगों को । श्री मित्तल ने कहा है कि इस योजना को जल्द से जल्द शुरू किया जाए ।
श्री मित्तल ने झारखंड राज्य पथ परिवहन निगम भी आरंभ करने की मांग की है । वर्तमान में झारखंड के आमजन याने यात्री प्राइवेट बसों पर निर्भर करते हैं । जहां, उनसे मनमाना किराया लिया जाता है और विभिन्न प्रकार से शोषण भी किया जाता है ।हर राज्य में अपना पथ परिवहन निगम है फिर, झारखंड में क्यों नहीं ? बहुत आवश्यक है कि आम लोगों की सुविधा को देखते हुए एवं सार्वजनिक परिवहन को स्थापित करने के लिए झारखंड में पथ परिवहन निगम स्थापित किया जाए।

