सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत
रांचीः राजधानी रांची में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा धुर्वा इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार धुर्वा गोल चक्कर के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर दे मारी। जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। रात होने की वजह से सड़क किनारे ही घायल अवस्था में पड़ा रहा। इस बीच वहां से गुजर रहे पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान लोधमा निवासी अमरेश महतो के रूप में हुई है।

