खैरपोखरा रेलवे स्टेशन के नहर पुल पर रेलवे का इलेक्ट्रिक वायर टूटने से आवागमन बाधित

*ढ़ाई घंटे परिश्रम उपरांत रेल गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ

*सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस व आधा दर्जन अन्य ट्रेन विभिन्न स्टेशन पर खड़े रहे

अवधेश कुमार शर्मा
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर बगहा और खरपोखरा स्टेशन के बीच तिरहुत नहर पर पुल संख्या 349 पर हाईटेंशन तार के टूटने से उपर्युक्त रेल खण्ड पर ढाई घंटे तक रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान सुपर फास्ट सप्तक्रांति, हमसफर, सत्याग्रह एक्सप्रेस व कई ट्रेन विभिन्न स्टेशन पर खड़े रहे। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त रेलखंड का विद्युतीकरण उपरांत बुधवार की सुबह मालगाड़ी के पुल से गुजरने के क्रम में इलेक्ट्रिक सप्लाई करने वाले तार में तेज स्पार्किंग हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि मालगाड़ी जाने के दौरान पुल पर जोरदार आवाज हुई, तार आपस में टकराने लगी चिंगारियां उठने लगी। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की शाम से तार में रहकर लपटें उठती देखी गई, कोई ट्रेन गुजरती तो चिंगारी दिखाई देती। मालगाड़ी गुजरने के बाद इसकी सूचना वहां के लोगों ने आरपीएफ को दिया। सूचना के बाद स्पेशल ट्रेन से मैकेनिक घटनास्थल पर पहुंचकर मरम्मत करने में जुड़ गए। काफी देर परिश्रम उपरांत हाई टेंशन तार को सही कर दिया गया है। उपर्युक्त विद्युत आपूर्ति तार टूटने के कारण दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर खड़ी रही, 4 घंटे विलंब से चली। दिल्ली से कटिहार जा रही गाड़ी संख्या 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को खड्डा स्टेशन पर खड़ी रही, अवध एक्सप्रेस बांद्रा संख्या 19039 गोरखपुर में खड़ी रही, गोरखपुर से नरकटियागंज वाली नरकटियागंज 05096 एक्सप्रेस 3 घंटे लेट चली, 05497 गोरखपुर एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब चल रही है, जबकि सत्याग्रह एक्सप्रेस 15273 दिल्ली जाने वाली 1 घंटे विलंब लेट चल रही है। उल्लेखनीय है कि विद्युतीकरण के उपरांत उपर्युक्त रेलखंड पर विद्युत आपूर्ति हाई टेंशन तार टूटने से ट्रेनों के आवागमन में भारी व्यवधान उत्पन्न होते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *