हरमू मैदान में ट्रेड एक्सपो 2022 का आयोजन
नवरात्रि के शुभ अवसर पर रांची के हरमू मैदान में ट्रेड एक्सपो 2022 का आयोजन दिनांक 28 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक क्राफ्ट्स इंडिया के तत्वावधान में किया जा रहा है।इस ट्रेड एक्सपो का उद्घाटन आज दिनांक 28 सितंबर को संध्या 7:30 बजे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सशक्तिकरण अभियान के संयोजक आलोक कुमार दूबे, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेल विभाग के को चेयरमैन अमरेंद्र कुमार सिंह, राजधानी के धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ सहयोगी आलोक कुमार साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर मेले का शुभारंभ किया।
10 दिवसीय ट्रेड एक्सपो में पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ 5 अंतर्राष्ट्रीय स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं,जिसमू अफगानिस्तान का ड्राई फ्लावर,थाईलैंड की स्पेशल कुर्ती,बांग्लादेश की जामदानी साड़ी, मलेशिया का फाइबर फाउंटेन और भी अनेकों प्रकार की वस्तु उपलब्ध है, इस ट्रेड एक्सपो में 22 राज्यों के कुल 200 स्टॉल लगाए जा रहे हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की वस्तुएं देखने और खरीदने को भी मिल रही है। ट्रेड एक्सपो में प्रवेश का समय दिन के 12:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खरीदारों के लिए एवं आमजन के लिए खुला रहेगा। ट्रेड एक्सपो में खरीदारों के लिए अलग से फूड स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं।
मेले का मुख्य आकर्षण माटी कला के द्वारा मिट्टी से बने हुए वस्तुओं के साथ-साथ टेराकोटा, जूट उत्पादन, मिथिला पेंटिंग, अपलिक वर्क की साड़ी,राजस्थान जयपुर से आए हुए मार्बल के प्रोडक्ट्स, गुजरात का बंधेज सूट एवं साड़ी,राजकोट का आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मधुबनी पेंटिंग,भागलपुरी साड़ी, बनारसी साड़ी, भदोही का कारपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, उत्तराखंड का खादी वस्त्र, झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का खादी वस्त्र, लखनवी चिकन ,कानपुर की लेदर चप्पल एवं बैग, राजस्थानी जूती,भदोही का कारपेट,इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स में रोटी मेकर, बिना पानी का कूलर, किचन प्रोडक्ट, हेल्थ के प्रोडक्टस और भी बहुत सारे प्रोडक्ट एक ही छत के नीचे खरीदने का मौका मिल रहा है। उक्त आशय की जानकारी मेला के आयोजक एवं क्राफ्ट्स इंडिया के संयोजक संजीव गोड़किया, रोहित चौरसिया और कृष्णा साव ने संयुक्त रूप से दिया।