सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने लभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया

खूंटी : मुरहू प्रखंड के हस्सा पंचायत में गुरुवार को “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में मनोज कुमार, सचिव, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार शामिल हुए। खूंटी जिला आगमन पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने उनका स्वागत किया। उनके साथ मे जिला परिषद सदस्य नेलानी देमता,उपप्रमुख अरुण साबू ने स्वागत किया। वहीं पंचायत समिति सद्स्य मनीषा देवी ने उप विकास आयुक्त का स्वागत किया।

कार्यक्रम में सचिव ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, कृषि, राजस्व, मत्स्य, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, सहकारिता समेत अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का उन्होंने निरीक्षण किया। स्टॉल का निरीक्षण कर उन्होंने मौके पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सक्रिय होकर प्राथमिकता के आधार पर पुरी सवेंदनशीलता से लाभुकों के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया। कार्यक्रम में सचिव ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। 125 लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ दिया गया। 6 लाभुक को सर्वजन पेंशन के तहत पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। 7 लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया। साइकिल वितरण योजना के तहत स्कूली बच्चों को साइकिल का लाभ दिया गया। फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत लाभुकों को 10 हजार का रुपए का लाभ दिया गया। 2 लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया गया। जेएसएलपीएस समूह की दीदीयों को 1 लाख रुपए सामुदायिक निवेश के रूप में दिया गया। कार्यक्रम में सचिव द्वारा गोदभराई एवं अन्नप्राशन रश्म भी निभाया गया। साथ हीं कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इसके पश्चात उन्होंने पंचघाग जलप्रपात का भ्रमण किया। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने भ्रमण के दौरान पंचघाग में आमजनों के लिए शौचालय निर्माण एवं कॉमन किचन बनाने समेत अन्य विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिससे पंचघाग जलप्रपात घूमने आने वाले लोगों को समस्या न हो। साथ हीं उन्होंने पंचघाग जलप्रपात की सुंदरता की भी प्रशंसा किया।

इस दौरान मौके पर मुख्य रूप उप विकास आयुक्त, डीसीएलआर, जिला खेल कूद पदाधिकारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,उप प्रमुख अरुण कुमार साबू, अंचल अधिकारी मुरहू समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मी, स्थानीय नागरिक एवं काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *