एनडीए और इंडिया के बीच कड़ी टक्कर,298 पर एनडीए,इंडिया 225

रांची : झारखंड के सारे 14 लोकसभा सीट के लिए मतगणना चल रही है. मतगणना के दौरान कहीं भाजपा तो कहीं इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. लगातार काउंटिंग चल रही है. इसके तहत गोड्डा सीट से भाजपा के निशिकांत दुबे 2713 वोटों से आगे चल रह है. निशिकांत दुबे के 9604 मत जबकि कांग्रेस के प्रदीप यादव को 6813 वोट मिले है. खूंटी से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पीछे चल रहे है. वे कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से पीछे चल रहे है. करीब दस हजार वोटों से वे पीछे चल रहे है. इसी तरह पलामू सीट पर भाजपा के बीडी राम को लीड मिला है. बीडी राम 5848 वोट से आगे चल रहे है. बीडी राम को कुल 8523 वोट जबकि राजद की ममता भुइयां को 2675 मत मिले है. राजमहल सीट पर झामुमो के प्रत्याशी विजय हांसदा आगे चल रहे है. विजय हांसदा को 3625 वोट जबकि भाजपा के ताला मरांडी को 2106 वोट मिले है. इसी रहे झामुमो के बागी लोबिन हेम्ब्रम को 427 वोट मिले है.
गिरीडीह के हॉट सीट पर आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी 23667 वोट लेकर आगे चल रहे है जबकि झामुमो के मथुरा महतो दूसरे नंबर पर है, जिनको 19755 वोट मिले है. निर्दलीय जयराम महतो को 15768 वोट मिले है. दुमका की हॉट सीट पर सीता सोरेन आगे चल रही है. सीता सोरेन को कुल 12403 वोट मिले है जबकि नलिन सोरेन को कुल 4834 वोट मिले है. हजारीबाग सीट भी काफी महत्वपूर्ण है. हजारीबाग में कांग्रेस के जेपी पटेल को 4420 वोट जबकि भाजपा को कुल 4346 वोट मिले है. करीब 75 मतों का अंतर से जेपी पटेल आगे चल रहे है. लोहरदगा सीट से कांग्रेस के सुखदेव भगत आगे चल रहे है. भाजपा के समीर उरांव पीछे चल रहे है. भाजपा के समीर उरांव को 6902 वोट मिले है जबकि कांग्रेस के सुखदेव भगत को 8971 वोट मिले है. धनबाद सीट पर भाजपा के ढुल्लू महतो आगे चल रहे है. ढुल्लू महतो को अब तक कुल 33773 वोट मिले है जबकि कांग्रेस की अनुपमा सिंह को 26601 वोट मिले है. करीब 7 हजार वोटों का लीड भाजपा का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *