बैंक ब्रांच ऑडिट पर कल सेमिनार, विशेषज्ञ रखेंगे बात
रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की ऑडिट एंड एस्सूरेन्स बोर्ड्स, नई दिल्ली के द्वारा शनिवार को रांची में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए “बैंक ब्रांच ऑडिट” विषय पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनार डंगराटोली चौक स्थित होटल रेन्डयू में होगा।
इस सेमिनार में अप्रैल में बैंकों के “वैधानिक अंकेक्षण” से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सीए अनघ गुप्ता और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली शाखा के पूर्व ए जी एम – अंकेक्षण सुनील कुमार लूथरा उपस्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को जानकारी देंगे। तकनीकी के उपयोग के द्वारा कम और तय समय में बैंको के वैधानिक अंकेक्षण का कार्य कैसे आसानीपूर्वक किया जा सकता है, इसके बारे में भी प्रायोगिक रूप से बताएंगे। साथ ही इस सेमिनार में बैंको की NPA से सम्बंधित रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की नयी गाइडलाइन के बारे में विस्तार से परिचर्चा होगी।
इस सेमिनार को इंस्टिट्यूट के केंद्रीय परिषद् सदस्य सीए अनुज गोयल भी सम्बोधित करेंगे।

