पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा माउंटेन मैन दशरथ मांझी का समाधि स्थल

पटना : बिहार सरकार माउंटेन मैन दशरथ मांझी के समाधि स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी। इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। इसको लेकर गया के डीएम डा. त्यागराजन एसएम ने गैहलोर अवस्थित पर्वत पुरूष दशरथ मांझी स्मृति भवन का निरीक्षण कर उसे आकर्षक बनवाने का निर्देश दिया। कहा कि माउंटेन मैन स्वर्गीय दशरथ मांझी द्वारा पहाड़ को काटकर जो रास्ता बनाया गया है, उस रास्ते को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि लोग स्वर्गीय दशरथ मांझी की कीर्ति से प्रेरणा ले सकें। स्मृति भवन में स्वर्गीय दशरथ मांझी द्वारा उपयोग में लाई गई हथौड़ी, छेनी इत्यादि को संरक्षित रूप से शीशा नुमा आकार में स्मृति भवन के मुख्य हॉल में लोगों के दर्शनार्थ रखी जाएगी। डीएम ने बताया कि स्मृति भवन के अंदर वॉल पेंटिंग के साथ-साथ दशरथ मांझी का विभिन्न फोटोग्राफ्स को सुसज्जित ढंग से लगावे ताकि आने वाले पर्यटक उनकी कृतियों को जान सकें। स्मृति भवन के बाहर मेन द्वार से मुख्य सड़क तक ईट सोलिंग का रास्ता काफी खराब रहने पर उसे तेजी से दुरुस्त करवाने का निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *