आजसू,बीजेपी और जेएमएम के सैकड़ों महिला कार्यकर्ता राजद में शामिल

रांची: प्रदेश राजद कार्यालय में रविवार को राजद चुनाव अभियान समिति रांची लोकसभा क्षेत्र के मनोनीत सदस्यों की आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रांची लोकसभा चुनाव अभियान समिति के संयोजक राजेश यादव ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया की राजद रांची लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष कल सोमवार को विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाएगा। साथ ही जगह जगह टोला मुहल्ला चौक चराहो बाजार टांड़ में नुक्कड़ सभा कर लोगो से केंद्र की जनविरोधी मोदी सरकार के खिलाफ वोट करने का अपील किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव के नेतृत्व में बीजेपी,आजसू,जेएमएम के 200 मुस्लिम महिला कार्यकर्ता एवं समाजसेवी को माला पहनाकर राजद में शामिल कराया और स्वागत किया ।
यादव ने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे से राजद के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह बढ़ा है, राज्य में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने से युवाओं महिलाओं सहित आम लोगो में काफी उत्सुकता व मजबूती बढ़ी है। झारखंड में तेजस्वी यादव का हर क्षेत्र में मांग बढ़ी है इनके द्वारा रोजगार और महंगाई की बाते करने,संविधान बचाने एवं किसान मजदूर के आय में वृद्धि की बाते करने तथा युवाओं को नौकरी देने की बाते करने की कार्यशैली तमाम लोगों को पसंद आ रही है।
युवा राजद अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि हम लोग सभी लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में शामिल हो रहे हैं,माहौल इंडिया गठबंधन के पक्ष में हैं,जनता परिवर्तन चाहती है।
बैठक में मुख्य रूप से चुनाव अभियान समिति के राजेश यादव महासचिव कैलाश यादव,युवा अध्यक्ष रंजन यादव अर्जुन यादव सुधीर गोप सौकत अंसारी रामकुमार यादव संजय टाइगर इरफान कमलेश यादव अंसारी इम्तियाज वारसी क्षितिज मिश्रा नंदन यादव साजिद आलम जसीम अख्तर फिरोज अंसारी रवि जायसवाल सुरेश राय शब्बर फातमी गायत्री देवी धर्मेंद्र सिंह अनिल शर्मा अजय कुमार राजेश कुमार सोनू कुमार मैनेजर राय राम इकबाल चौधरी रमेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *