तंबाकू बिक्रेता संघ ने सीएम को बैनर दिखा कर जताया विरोध
रांचीः राजधानी रांची में तंबाकू बिक्रेता संघ ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया है। हुआ यूं कि संघ के सदस्य सीएम के विधानसभा जाते वक्त सड़क के किनारे बैनर लेकर खड़े थे। संघ के सदस्यों का कहना है कि सरकार तंबाकू और फूड बेचने के लिए अलग-अलग लाइसेंस जारी करने जा रही है। एक ही दुकान के लिए दो- दो लाइसेंस की जरूरत नहीं है। संघ इस नियम का विरोध कर रहा है।

