राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत में सुधार के लिए हवन और पूजन, महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सेहत में सुधार के लिए पटना दरभंगा सहित कई जिलों में हवन पूजन के साथ महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया जा रहा है। राजद के वरिष्ठ नेता उमेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य के लिये माता शीतला अगमकुआं प्रांगण में हवन किया. इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया गया. उमेश यादव ने कहा कि हम सभी माता शीतला से दुआ कर रहे हैं कि हमारे नेता जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं. बताते चलें कि अगमकुआं शीतला मंदिर से लालू प्रसाद का बहुत गहरा नाता रहा है,दरभंगा में भी लालू के लिए दुआओं का दौर जारी है. मिथिलांचल के प्रसिद्ध मां श्यामा माई मंदिर में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा हवन किया गया. राजद नेता उदय शंकर यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता और पांच पंडितों के द्वारा हवन को आहुति दी गई जिसमें राजद सुप्रीमो की सलामती की सभी लोगों ने प्रार्थना की.

