टिंकू बर्णवाल बनाये गये भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा प्रकोष्ठ के झारखंड प्रांत मंत्री
सवांददाता
वेस्ट बोकारो (घाटो)। भारत तिब्बत सहयोग मंच, युवा विभाग की झारखंड प्रांत के समिति का गठन किया गया। इसमें राष्ट्रवादी छात्र नेता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक टिंकू बर्णवाल को भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा प्रकोष्ठ का प्रांत मंत्री बनाया गया है। सामाजिक कार्य में बेहतरीन कार्य के कारण यह जिम्मेदारी सौपी गई है । टिंकू बर्णवाल ने मंच के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि मंच ने मुझ जैसे आम कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है और वे इस दायित्य का निर्वाहन पूर्ण रूप से करेंगे। बर्णवाल ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार चीन को हर स्तर पर मुहतोड़ जवाब दे रही है। ऐसे में हम सभी मंच के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि है चीन के नापाक मंसूबों के खिलाफ पूरे देश में जन जागरण अभियान को और तेज किया जाए । देशवासियों को यह बताएं कि चीन आर्थिक रूप से जितना कमजोर होगा, भारत उतना ही सशक्त होगा । इसे एक अवसर मानकर हम सभी राष्ट्र एवं समाज की सेवा में लगें मंच अपने मिशन में जरूर कामयाब होगा। जिस विषय को लेकर मंच के मार्गदर्शन आगे बढ़ रहे हैं, वह हमारे देश हित जनहित में है। हमें निःसंकोच देश हित के इस काम में अपनी आहुति देनी चाहिए। यह किसी व्यक्ति या संस्था का नहीं बल्कि पूरे देशवासियों को सुकून देने वाली बात होगी कि हमारा तिब्बत हमें मिल जाएगा। इसके लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। झारखंड प्रांत अग्रणी भूमिका में रहेगा और सभी कार्यकर्ता अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।

