भोजपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन छात्रों की हुई दर्दनाक मौत
अनूप कुमार सिंह
आरा। भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के मझौआ हवाई अड्डा के पास रविवार को पानी में डूबने से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब तीनों छात्र वहां ट्यूब लेकर पानी में घूम रहे थे। अचानक उनका एक दोस्त डूबने लगा। जिसको बचाने के प्रयास में दो और छात्र डूब गए। और तीनों के दर्दनाक मौत हो गई।गौरतलब हो कि घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई।वहीं काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी।पुलिस तीनों के शव को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंची। मृतकों में अनिकेश कुमार, पिता बासुकीनाथ पांडे मूल रूप से कृष्णानगर थाना क्षेत्र के पीपर पाती गांव के निवासी हैं। लेकिन वर्तमान में मझौआ देवनगर में रहते हैं।वहीं दूसरे छात्र की पहचान शुभम कुमार, पिता समंद्र सिंह ग्राम गंगहर थाना मुफस्सिल के निवासी हैं। जो वर्तमान में घर बनाकर देवनगर मझौआ में रहते हैं। वहीं तीसरा छात्र अतुल कुमार, शुक्ला पिता अरविंद शुक्ला देवनगर मझौवा का निवासी बताया जा रहा है।वहीं घटना के बाद मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा बूझकर उनको उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। वही लोगों से अपील करते हुए प्रभारी एसडीओ ने कहा कि लोग बाढ़ के पानी से दूर रहे। लोगों को भी दूर रहने के लिए जागरूक करें। क्योंकि इसमें डूबने की संभावना ज्यादा रहती है। वहीं परिजनों के अनुसार जब तीनों छात्र ट्यूब लेकर पानी में नहा रहे थे। तभी उनकी डूबने से दर्दनाक मौत हो गई

