सीमा पर तीन मानव तस्कर गिरफ्तार

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके मे सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर चैक पोस्ट ड्यूटी के दौरान की गयी कार्यवाही मे सीमा स्तम्भ संख्या 284/35 से 20 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ( BR-07-P-5155) से 03 मानव तस्कर को 02 नाबालिग लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 व्यक्ति, 01औरत और दो नाबालिक बच्चियों को देह व्यापार के उद्देश्य से भारत से नेपाल लेकर जा रहे थे । जिनको पिपरोन जटही चैक पोस्ट पर पूछताछ किया गया तो पूछ ताछ के दौरान उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर नेपाल भाग गया जिससे संदेह और ज्यादा गहरा हो गया। अतः पार्टी कमांडर द्वारा समवाएं कमांडर व ग्राम विकास युवा ट्रस्ट (NGO) को फोन किया गया। तत्पश्चात समवाए कमांडर व एन जी ओ के द्वारा मौके पर पहुंचकर गहन पुछ ताछ किया गया तो ऊपरलिखित त्थय निकल कर सामने आए । पकड़े गए 03 अभियुक्तों ( 01 महिला व 02 पुरुष) तथा दोनो नबालिक लड़कियों के साथ (05 व्यक्तिगत फोन सिम के साथ ) जब्त कर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए मानव तस्करों का विवरण :-

  1. कुंज बिहारी झा सपुत्र चिरंजीव झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।
  2. रंजीत कुमार झा सपुत्र बिसवानाथ झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।
  3. मुस्कान कुमारी पत्नी आनंद पासवान, R/O – तीन खुटिता अब्ब्दा स्कूल,पक्की सराई,जेल चौक मुजफ्फरपुर।
    मानव तस्करों से छुड़ाई गई नाबालिक लड़कियों का विवरण:-
  4. सबनम कुमारी(एलियास) (उम्र- 13 वर्ष) सपुत्री दिनेश पासवान, भोला चौक, पक्की सराई, मुजफ्फरपुर(बिहार)
  5. सुमन कुमारी (एलियास)सपुत्री अमित चौधरी, सराय गंज टावर , दुर्गास्थान मुजफ्फरपुर(बिहार)
    गिरफ्तार किए गए मानव तस्करों को गहन पुछताछ के बाद नबालिक लड़कियों और जब्त वाहन को पुलिस स्टेशन हरलाखी के सुपुर्द कर दिया गया है ।
    श्री विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए एस एस बी के अधिकारी एवं जवान लगातार अभियान चला रहे है। आने वाले समय मे भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *