खूंटी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन हार्डकोर नक्सली
रांची। खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआई के तीन हार्डकोर नक्सलियों को धर दबोचा है यह नक्सली सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया के दस्ते के थे गिरफ्तार नक्सलियों में गोविंद मांझी प्रकाश कुमार दास और उत्तम तीनों शामिल है सूत्रों के अनुसार यह नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले पुलिस को इनकी गतिविधियों की सूचना मिल गई पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 12 बोर की देसी बंदूक तीन जिंदा कारतूस रशीद और तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

