माहेश्वरी महिला समिति का तीन दिवसीय उमंग सावन मेला11 से13 जुलाई को,तैयारी पूरी
रांची: राजधानी रांची के माहेश्वरी भवन में तीन दिवसीय उमंग सावन मेला का आयोजन11 से13 जुलाई को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी महिला समिति ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
महिला समिति की संयोजिका सुमन चितलंगिया ने बताया की उमंग सावन मेला में इस बार सबसे अलग होगा। उन्होंने कहा कि हमलोग1996से लगातार लगा रहे हैं। उस समय लक्ष्मीनारायण मंदिर में लगाते थे। उसके बाद माहेश्वरी भवन में लगाने लगे। मेला में50से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। मेला का उद्देश्य महिला उद्यमियों में आगे बढ़ाना और उन्हें एक मंच प्रदान करना है। संगीता चितलांगिया, शशि डागा और विजय साबू का मानना है कि स्वरोजगार के लिए आगे आने को प्रोत्साहन करना भी एक लक्ष्य है। मेले में महिलाओं के लिए आमदनी के साथ-साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था रहेगी। पूर्व अध्यक्ष रेनू फलोर एवं उपाध्यक्ष वंदना मारु ने बताया कि मेला लगाने का मकसद यही है कि छोटे उद्यमी जो घर बैठे कम पूंजी में काम करते हैं उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए एक प्लेटफार्म मिले। अध्यक्ष भारतीय चितलांगिया, सचिव विमल फ्लोर ने कहा उमंग सावन मेला में रांची के साथ झारखंड के विभिन्न जिले के अलावा कोलकाता, सूरत, मुंबई, राजस्थान, बनारस, बेंगलुरु जैसे कई जगह से स्टॉल के लिए बुकिंग आ चुकी है। वहीं मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी का कहना है कि मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगने की तैयारी चल रही है। एग्जीबिशन में रियल डायमंड, ज्वेलरी, डिजाइनर साड़ी, लहंगा, कुर्ती, हैंडमेड जूलरी, गिफ्ट आइटम, राखी, लड्डू गोपाल की पोशाक के साथ उनकी श्रृंगार सामग्री बेडशीट बैग लजीज व्यंजन आइसक्रीम के आदि का स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों के।लिए रहने को सुविधा दी जायेगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मारू,शिवशंकर साबू एवम नरेंद्र लखोटिया मौजूद थे।
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)