बाल विवाह, यौन शोषण एवं बाल श्रम जैसी कुरितियों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
गोला: सोसो खुर्द स्थित टोल प्लाजा स्थित अग्रगति कार्यालय में सोमवार को अग्रगति संस्था के तत्वावधान में ऐक्सिस टू जस्टिस कार्यक्रम से जुड़े सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षक के रूप में मौजूद संजय कुमार ने सदस्यों को बाल विवाह, यौन शोषण एवं बाल श्रम के मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह हमारे समाज को खोखला कर रहा है। बाल विवाह जैसी कुप्रथा आज भी गाँवों में देखी जाती है, जो कि अशिक्षा एवं पिछड़ेपन का परिचायक है।
इसके लिए कठोर से कठोर कानून बनाए गए है। बाबजूद इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बच्चों को उनको कैसे अधिकार मिले। इसपर कानून बनाये गए है। लेकिन जागरूकता के अभाव में उनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के माध्यम से सरकारी सुविधा देने का प्रावधान भी है। इसतरह का केस आने पर बाल कल्याण समिति को सूचना दिया जा सकता है। यौन शोषण का केस आने पर उसे दबाना नहीं चाहिए। ताकि दोषी को सख्त सजा मिल सके। बाल श्रम के लिए रेस्क्यू कर बच्चे को कैसे लाभ मिल सके। इसकी जानकारी भी दी गई। मौके पर श्यामसुंदर महतो, बेलाल अंसारी,अंजनी कुमार, प्रकाश करमाली, अनिता देवी, रीमा देवी, भगीरथ महतो, प्रीति कुमारी, कविता कुमारी,पूनम कुमारी, गौतम शर्मा, गुड्डू साव, जितेंद्र गोप, सिमा कुमारी, नागेश्वर कुमार सहित कई मौजूद थे।