अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय सावन महोत्सव 22 से
रांची: राजधानी रांची के अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय सावन महोत्सव का आयोजन 22-24 तक किया जायेगा। यह आयोजन अग्रवाल सभा महिला समिति के द्वारा किया जायेगा। सावन महोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को अग्रेसन भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में संयोजिका रूपा अग्रवाल ने बताया कि इस महोत्सव में तरह तरह की लेटेस्ट डिजाइनरों के रंग बिरंगे वंदवार व राखियां एवम महिलाओं के कलात्मक परिधान स्टॉल पर रहेंगे। घर के तरह तरह की सजावट की सामग्रियां भी इस मेले में रहेगी। महोत्सव में कुल एक सौ स्टॉल लगाए जायेंगे।
वहीं संयोजिका अलका सरावगी ने कहा कि कुछ स्लॉट में किसी क्षेत्र प्रदेश की विशेषताओं की सामग्रियां का ही प्रदर्शन होगा। जयपुर आभूषण, चांदी के आभूषण, पटना से मधुबनी पेंटिंग एवं प्लास्टिक वर्क की आइटम, नेपाली कंबल, इमिटेशन ज्वेलरी आदि विभिन्न स्टॉल की विशेषताएं होगी। मेले में रांची, कोलकाता, जयपुर, पटना, दिल्ली, जयपुर की महिलाएं भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि मेला का उद्घाटन प्रवीण परब, विशिष्ट अथिति प्रियंका राठौर के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज चौधरी ने कहा कि सावन महोत्सव पिछले 25 सालों से आयोजन किया जा रहा है,इस साल सिल्वर जुबली दिवस होगा। मेला के समापन में उत्कृष्ट चार महिला उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। मेला का समापन 24 जुलाई को होगा।

