तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन
रांची:मारवाड़ी सहायक समिति एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वधान में तथा कंचन सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) के सहयोग से मारवाड़ी भवन मे आयोजित तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में 270 मरीजों का घुटने का दर्द, कमर दर्द, रीढ़ की हड्डी डायबिटीज तथा अन्य रोगों का इलाज डॉ छैल बिहारी शर्मा ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से किया। शिविर में राउरकेला, डाल्टनगंज, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ खुंटी, के अलावे अन्य जगहों से लोगों ने आकर अपना उपचार कराया। मरीजों ने इस इलाज को बहुत ही सार्थक एवं उपयोगी बताया कई मरीजों को कहा कि इलाज से घुटने एवं कमर के दर्द में बहुत राहत मिली है। डॉ शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की खून बनाने वाली चीजों में टमाटर, बैंगन, अनार, दर्द मिटाने वाली चीजों में फूल गोभी, आलू, ग्वारपाठा, मोटापा मिटाने वाली 5 चीजों मे लौकी, खीरा, अदरक, हरा धनिया, तुलसी पता, स्मरण बढ़ाने वाली 5 चीजों में खोपड़ा, अखरोट, ब्राम्ही, शेखपुष्पी, ज्योतिषमति आदि शामिल है।
शिविर को सफल बनाने में-मारवाड़ी सहायक समिति अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, मारवाड़ी सहायक समिति के सचिव कौशल राजगढ़िया, संजय सर्राफ, सज्जन पाड़िया, विजय कुमार खोवाल, भरत बगड़िया, अजय बजाज, आकाश अग्रवाल, मनोज चौधरी, प्रदीप राजगढ़िया, अशोक लाठ, मनीष लोधा, अनिल अग्रवाल, राजेश भरतीया, प्रेम मित्तल आदि के अलावा अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उक्त जानकारी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी है।

