मारवाड़ी महिला सम्मेलन का तीन दिवसीय निःशुल्क समर कैंप की हुई शुरुआत

रांची: मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा तत्वाधान में तीन दिवसीय निःशुल्क समर कैंप कार्यक्रम का शुभारंभ शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला मे किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर की। तथा विद्यालय के मार्गदर्शक प्रभाकर अग्रवाल, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, रांची शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ एवं सदस्यों के द्वारा गणेश जी के स्मरण और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। रूपा अग्रवाल के नेतृत्व में शुरू हुए तीन दिवसीय समर कैंप के पहले दिन कक्षा 7-8 की 85 छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया,बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें ललिता नारसरिया ने ओमकार का उच्चारण, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र,बेबी शर्मा ने योग,मनीष, कमल एवं रेखा जैन ने चित्रकला, सुनील किस्पोट्टा ने जूडो-कराटे और जिज्ञासा नारसरिया ने नृत्य का प्रशिक्षण दिया। सभी बच्चियों को ज्ञानवर्धक पुस्तक,ड्राइंग कॉपी, पेंसिल,इरेज़र,शार्पनर,कलर, टॉफी, स्नैक्स और लीची जूस दिए गए। शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ ने कहा कि मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा 11वीं निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने में- निवर्तमान शाखा अध्यक्ष नैना मोर, सचिव उर्मिला पाडिया, उपाध्यक्ष लक्ष्मी पाटोदिया, सरिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि डागा,रीता केडिया,सीमा टांटिया,मंजू लोहिया,अरुणा गुप्ता,छाया अग्रवाल,प्रीति पोद्दार, रीना सुरेखा,करुणा अग्रवाल, स्वर्णालता जैन,शोभा हेतमसरिया दुर्गा देवी बाहेती, सरोज राठी,प्रीति फोगला, सुनैना लॉयलका,का मुख्य रूप से योगदान रहा। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *