जिला परिषद चुनाव हुआ हिंसक, गोली मारने की दी गई धमकी
रजतनाथ
बोकारो: पंचायत चुनाव, जिला परिषद संख्या 22 पर चुनाव हिंसक हो चला है। प्रत्याशियों के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। प्रचार के दौरान दो जिप प्रत्याशियों के आदमियों के बीच मारपीट व रिवाल्वर सटाकर धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। जिप प्रत्याशी रूपा देवी के रिश्ते में भाई मुकेश कुमार ने पिंडाजोड़ा थाना, एसपी व उपायुक्त को आवेदन देकर निवर्तमान जिप परिषद सदस्य व जिप प्रत्याशी मंजूश्री देवी के पति संजय कुमार व उनके सहयोगियों पर आरोप लगाया है कि प्रचार के दौरान इन्हें इन सब के द्वारा बहादुरपुर में रोककर मारपीट की गई। आवेदन में इस बात का भी उल्लेख है कि संजय कुमार ने मुकेश कुमार को रिवाल्वर सटाकर जान से मार देने की धमकी दी।
ज्ञात हो कि पूरे जिले मे यहां सबसे एग्रेसीव चुनाव प्रचार हो रहा है। जाति, पार्टी और अन्य माध्यमों का हवाला देकर प्रत्याशी चुनाव को पार करने की जुगत लगा रहे है। हालांकि चुनाव दलीय नहीं है,लेकिन सच्चाई यह है कि हर प्रत्याशियों को किसी ने किसी दल का समर्थन हासिल है। इसमें कांग्रेस, भाजपा, झामुमो पार्टी व अन्य पार्टी शामिल है। प्रदेश व जनप्रतिनिधि स्तर के नेताओं की सहभागिता से भी इंनकार नहीं किया जा सकता है। माना जाता है कि पंचायत की वोट सॉलिड व पुख्ता वोट होती है। जनप्रतिनिधियों के लिए यह ग्रास रूट लेवल वोट उनके लिए एफडी का काम करती है। यही कारण है कि सभी पार्टियां बैकडोर फिल्डिंग में लगी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र में गश्ती को बढ़ा दी ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

