इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप लाइन में सुराख कर हजारों लीटर तेल की चोरी
जामताडा: जामताड़ा में चोरी की एक अजीब घटना सामने आई है। जहां चोरों ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप लाइन में सुराख कर हजारों लीटर तेल की चोरी कर ली है। यह मामला मिहिजाम थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव से हल्दिया से बरौनी तक तेल पाइप लाइन से जुड़ा है। इस सूचना मिलते ही कंपनी के इंजीनियरों ने पाइप लाइन की मरम्मत शुरू कर दी है। पुलिस भी पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। इस पाइप लाइन से इंडियन ऑयल कंपनी की तेल बरौनी तक जाती है. इसकी सुरक्षा के लिए पूरी टीम गठित की गई है. समय-समय पर सुरक्षा और पेट्रोलिंग भी की जाती है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर बताया गया है कि पाइप लाइन से तेल का रिसाव होने का पता चलने पर खोजबीन शुरू की गयी. जिसमें मिहिजाम थाना अंतर्गत के भागाबांध गांव में तेल का रिसाव और चोरी होने का पता चला. इसके बाद से पश्चिम बंगाल और जसीडीह की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत करने का काम किया. पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी संबंधित थाना को सूचना दे दी गई है. कितना तेल निकाला गया है या चोरी की गई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। संभावना जताई जा रही है कि लगभग एक टैंकर तेल की चोरी हो चुकी है।