नौजवानों को धोखा देने वाला यह बजट है: बैद्यनाथ राम

रांची: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा संसद में पेश बजट पर राज्य के स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता मंत्री बैद्यनाथ राम अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं के साथ धोखा देने वाला यह बजट है। प्रत्येक साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी रोजगार देने की बात कहने वाली केंद्र सरकार के सारे वादे महज वादे ही रह गए। पिछले दस सालों में इनकी घोषणाएं झूठी निकली। गरीबों को पांच केजी अनाज देकर उन्हें और भी गरीब बनाया जा रहा है। आज अस्सी करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं,यह कैसा विकसित भारत बनाने की बात कर रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि पिछले दस सालों में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी बढ़ी है और कुछ खास अमीर बहुत अधिक अमीर हो गए हैं।इस बजट से गरीबों को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। यह लोक लुभावन और दिवास्वप्न बजट है, चुनाव को देखते हुए तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की तानाशाही सरकार के खिलाफ आरएसएस भी हो गई है। यह वैशाखी की सरकार है, यह अंतर विरोध के कारण कभी भी गिर सकती है। सिर्फ जाति, धर्म उन्माद फैला कर शासन नहीं किया जा सकता है। सरकार को समाज के सभी धर्म,जाति और मजहब के लोगों का विश्वास जीतना होता है।इनकी मानसिकता समाज को तोड़ने की है।इसलिए इनकी लोकप्रियता कम हुई है।
उन्होंने कहा कि दस साल के कार्यकाल से जनता खुश नहीं है। लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोट करने का काम किया है,यह अलग बात है कि जोड़ तोड़ कर इन लोगों ने सरकार बना लिया है। लेकिन, इस सरकार की उम्र अधिक दिनों तक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *