ये इंग्लैंड नहीं, बिहार है न, अंग्रेजी बोल रहे किसान पर भड़के सीएम नीतीश
पटना : पटना के बापू सभागार में मंगलवार को किसान समागम का आयोजन किया गया है। इस दौरान पहुंचे किसान बारी-बारी से अपना-अपना सुझाव सरकार को दे रहे थे। जब एक मशरूम उत्पादक किसान ने अंग्रेजी में बोलना शुरू कर दिया तो थोड़ी देर तक तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुनते रहे फिर भड़क गए और किसान को खूब खरी-खोटी सुना डाली। उन्होंने कहा-हो का गया है आपको…अपने राज्य और देश के हिन्दी भाषा को भूल जाइएगा…क्या आश्चर्य लग रहा है सबको बिना मतलब का बोलते हुए…आप किसान हैं खेती करते हैं…खेती तो आम आदमी करता है न। आपको यहां बुलाया गया है सुझाव देने के लिए तो आप आधा अंग्रेजी में बोल रहे हैं। ये इंग्लैंड नहीं है, भारत और बिहार है न…।
सीएम ने कहा-जब से कोरोना आया है सब मोबाइल पर देखने लगे और अपनी भाषा को भूल रहे है…। नया-नया शब्द को बोला जा रहा है और पुराना चीज को भूल रहा है..। आप बोल ठीक रहे हैं, लेकिन अपने राज्य की भाषा में बोलिए न। हर चीज में अंग्रेजी शुरू कर दे रहे हैं, ये ठीक नहीं है। का मतलब है जी…। दुनियाभर का एके भाषा है इंगलिश..जो हिन्दुस्तान पर राज किया। उसी का भाषा बोल रहे हैं। ई सब पर जरा ध्यान दीजिये। यह सुनकर किसान हाथ जोड़कर बार-बार सीएम से माफी मांगता रहा।

