मतदान कराने हेतु द्वितीय चरण का तृतीय रेंडमाइजेशन संपन्न

खूंटी : उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सामान्य प्रेक्षक एवं अपर समाहर्ता की उपस्थिति में द्वितीय चरण के तहत कर्रा, तोरपा एवं रनियां प्रखंड में मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान पदाधिकारी को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया अपनाते हुए बूथों के साथ संबद्ध किया गया।

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु आज तृतीय रैण्डमाईजेशन किया गया।

दूसरे चरण का तृतीय रेंडमाइजेशन

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया। इन पार्टियों में शामिल मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है।
द्वितीय चरण अंतर्गत रनियां प्रखण्ड में 79 मतदान केंद्र और   कुल 87 पोलिंग पार्टियां प्रखण्ड के लिए हैं। 10 प्रतिशत रिजर्व है। तोरपा प्रखण्ड में 186 मतदान केंद्र और कुल 205 पार्टियां हैं। कर्रा प्रखण्ड में 220 मतदान केंद्र और कुल पार्टियां 242(रिजर्व के साथ)

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त, अन्य मतदानकर्मियों, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों तथ अन्य कर्मियों को इमानदारी पूर्वक, स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने हेतु उत्साहवर्द्धन किया है। उन्होंने कहा कि जिन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, वे अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करें और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने में सफलता प्राप्त करें। 

एनआईसी, खूंटी में आयोजित इस रैण्डमाईजेशन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, सामान्य प्रेक्षक व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *