चोरों ने भगवान के घर में भी डाला डाका , दान पेटी सहित सभी समान लेकर हो गए चंपत
रांचीः राजधानी रांची में चोरों ने भगवान के घर में डाका डाल दिया। रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के ग्रिल का ताला तोड़कर मंदिर के दीवार में लगे दान पेटी से दान में दिए गए सभी पैसे व अन्य सामानों की चोरी कर लिए। मंगलवार की सुबह जब मंदिर में माथा टेकने लोग पहुंचे तो देखा कि ग्रिल का ताला टूटा हुआ है। मंदिर के दीवार में लगे दान पेटी को किसी मोटे लोहे के रड से तोड़कर सारा पैसा और सामान चोरी कर लिया गया है। मामले की जानकारी धीरे-धीरे लोगों में फैलती गई लोग मंदिर के पास जमा हुए और हटिया क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किए।

