पीने के पानी के लिए कर रहे थे बोरिंग और निकला धधकता हुआ आग
चतरा (गणादेश) : पीने के पानी के लिए आप बोरिंग करवा रहे हैं और पानी की जगह धधकता हुआ आग निकल जाए तो आप क्या कीजिएगा। जी हां मंगलवार को चतरा जिले के टंडवा प्रखंड में यह वाक्या घटित हुई तो सभी सन्न रह गए। स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पीएचईडी विभाग द्वारा पीने के पानी के लिए बोरिंग कराया जा रहा था। आग उगलता आसमान से चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी में परेशान प्रखंड सह अंचल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों को एक उम्मीद थी कि यहां बोरिंग हो जाने से उन्हें पीने के पानी के लिए परेशानियां नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्हें पूरी उम्मीद थी की बोरिंग सक्सेसफुल होगा और पीने के लिए अच्छा पानी निकलेगा। परंतु पीने के पानी के लिए हो रहे बोरिंग से एकाएक जब आग की लपेटे निकलना शुरू हुई तो सभी सन्न रह गए। बोरिगं से अचानक आग निकालने की खबर यहां जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग बोरिंग से निकलता हुआ आग को देखने के लिए जुट गए। बताया गया चार सौ फीट गहराई बोरिंग होने के बाद कर्मियो द्वारा जैसे ही पाईप बदलने का काम किया जा रहा था कि स्वतः आग की लपटें उपर उठने लगी। मौके पर उपस्थित लोग आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश की पर वे असफल रहे। बाद में दमकल की टीम को सूचना दी गई। सूचना के बाद दमकल की टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए तत्परता से जुट गई। काफी मकसद के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। इस मामले में बीडीओ देवलाल उरांव ने बताया कि हो सकता है कि मिथेन का गैस से आग पकड लिया हो। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। परन्तु बोरिंग से आग निकलने की सूचना फैलते ही लोगों की भीड उमड़ पड़ी।
फोटो

