मांग रहे थे घूस, वायरल हो गया ऑडियो, गिर गई गाज
धनबाद: धनबाद के जोड़ापोखर थाना में पदस्थापित एएसआई घुस मांग रहे थे। इस बीच उनका ऑडियो वायरल हो गया। इसके बाद उनपर गाज गिर गई। एसएसपी संजीव कुमार ने उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। एएसआई सुमन कुमार मारपीट मामले में कार्रवाई करने के लिए घायल व्यक्ति से 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था. घूस मांगने की बात फोन पर हुई थी. इसके बा पीड़ित ने ऑडियो एसएसपी को सौंप दी। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी का रहने वाला रंजय यादव तीन दिन से न्याय के लिए थाना का चक्कर लगा रहा था. जोड़ापोखर थाना के एएसआई सुमन सिंह ने पीड़ित युवक से आरोपी पर कार्रवाई करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी. पैसा मांगने के मामले को धनबाद एसएसपी ने गंभीरता लिया और कार्रवाई की।

