झारखंड की ब्यूरोक्रेसी में पसरा सन्नाटा, व्हाट्सएप ग्रुप साइलेंट, हाय हेलो तक भी नहीं
रांची :झारखंड कैडर की आईएएस अफसर पूजा सिंघल के काले कारनामों को लेकर झारखंड की ब्यूरोक्रेसी में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है एक दूसरे से संपर्क साधने के लिए अफसरों का व्हाट्सएप ग्रुप भी साइलेंट हो गया है हाय हेलो तक भी नहीं। खासकर पूजा सिंघल से संपर्क रखने वाले अफसर पूरी तरह से डरे सहमे है वही राजभवन के रडार में आए अफसरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। अफसर पूरी तरह से सकते में हैं। कई आईएएस अफसरों की दिन भर में कई बार बातें हुआ करती थी लेकिन अब उनका भी संपर्क कम हो गया है। कई अफसर मीडिया से बात करने पर भी बच रहे हैं। इसकी वजह यह भी है कि राजभवन के रडार मैं कई अफसर हैं। हालांकि रडार में आए अफसर अपने अपने तरीके से फीडबैक भी ले रहे हैं ईडी के रेड के बारे में चर्चा करने से भी बच रहे हैं बताते चलें कि भ्रष्ट अफसरों की सूची में 11 अक्षरों का नाम शामिल है सूत्रों के अनुसार जल्दी इन पर भी कार्यवाही की जा सकती है। इन सभी अफसरों का ताल्लुक निर्माण कार्य विभाग से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार ईडी की छापेमारी में ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिसमें झारखंड कैडर के कम से कम दो आइएएस पर जल्द ही एक्शन लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह अधिकारी भी कालेधन को खपाने के लिए गठित शेल कंपनियों से जुड़े थे।