बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं : एनसीपी
गणादेश ब्यूरो
पटना:बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में भाजपा भगाओ देश बचाओ पदयात्रा आज नौवें दिन भी जारी रही। इसी क्रम में नागेश्वर कॉलनी , बोरिंग रोड , अल्पना मार्केट विवेकानंद पथ सहित कई स्थानों पर एनसीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बिहार की जनता से महँगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , हत्या एवं लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरने की अपील की।पदयात्रा के बीच बीच में राहगीरों को संबोधित करते हुए एनसीपी के संयोजक राणा ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार समेत पूरे देश में फेल है। आम आदमी आज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है। हर रोज हत्या , बैंक डकैती , सोना की लूट बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार कहती है कि बिहार में सुशासन है। राणा ने आगे कहा कि बिहार में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण बढ़ती बेरोजगारी है। गाँव हो या शहर लोग कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। व्यापार करने वाले का हाल बुरा है। सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है। शिक्षा का हाल बेहाल है। विद्यार्थी दूसरे राज्यों में जाकर शिक्षा लेने को मजबूर हैं, किसानों को उनके उपज का सही दाम नहीं मिल रहा। रबी हो या खरीफ़ यूरिया की कृत्रिम कमी बताकर तय कीमत से ज्यादा वसूल किया जाता है। खेती करने के लिए किसानों को कृषि ऋण नहीं मिलता लेकिन सरकार कहती है कि देश बड़ी तेजी से विकास कर रहा है।अब जनता त्राहि त्राहि कर रही है इसलिए एनसीपी एनडीए की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सम्पूर्ण बिहार में पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागृत करेगी। पदयात्रा में पार्टी के अनेक लोग सामिल थे जिसमें प्रेमानन्द राय , अरविंद कुमार सिंह अधिवक्ता , कन्हैया कुमार दास , इरफानुलहक ,अविनाश पाठक , राकेश रंजन पटेल , रंजीत यादव , रोहित रॉय , धुपेन्द्र सिंह , गोविन्द कुमार , विजय कुमार उपाध्याय , रामजनम प्रसाद यादव , डॉ पारसनाथ सार्दुल , ललन यादव , शम्भु कुमार मंडल , सोनू कुमार आदि थे