सीएम नीतीश के रहते बिहार में समान नागरिक संहिता का सवाल ही नहींः कुशवाहा
पटनाः जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते समान नागरिक संहिता का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि कहा हि देश संविधान से चल रहा है और आगे भी उसी से चलेगा। जदयू अपनी नीतियों से समझौता नहीं कर सकती। चाहे जो भी हो, समान नागरिक संहिता का सवाल ही नहीं उठता है। बताते चलें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जगदीश पुर में कहा था कि बीजेपी शासित राज्यों में समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा। इस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

