मेडिकल क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए है भरपूर गुंजाइश: डॉ राहुल अमृतराज
पटना: मेडिकल क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए संभावनाएं विषय पर ज़ीरो लैब में बिहार के नए उद्यमियों के लिए इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया जिसमें गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, नोएडा के इनक्यूबेशन सेंटर के प्रमुख डॉ. राहुल अमृत राज ने बताया कि भारत में स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों में लगातार वृद्धि हो रही है। बेहतर मेडिकल सेवा की मांग हमेशा रहेगी और मेडिकल के क्षेत्र में नया करने की भरपूर गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में बिहार के जो स्टार्टअप काम करेंगे,उनके लिए इनक्यूबेशन सेंटर मेडटेक फंड जुटाने और उनके विचार विकसित करने और समस्या की पहचान करने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार की स्टार्टअप नीति काफी बेहतर है और इस नीति का लाभ लेते हुए इच्छुक लोग चिकित्सा/स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है जिनके लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सबका दायित्व है । उन्होंने विभिन्न सफल मेडटेक आधारित स्टार्टअप यात्रा और उनके विकास को साझा किया।
सत्र का संचालन दीप्ति आनंद द्वारा किया गया और 25 से अधिक स्टार्टअप सत्र में शामिल हुए। यह अच्छी नेटवर्किंग और चिकित्सा प्रौद्योगिकी पर आधारित उनके प्रोजेक्ट से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के साथ समाप्त हुआ।

