बहुत कन्फ्यूजन है भाई, एक तरफ खदान लीज दूसरी तरफ बन्ना और सरयू
सरयू राय ने कहा पता नहीं बन्ना ने केस किया भी है या नहीं
रांची। झारखंड में सियासी तपिश ने नेताओं के साथ आम लोगों को भी कंफ्यूज कर दिया है। एक तरफ खदान लीज तो दूसरी तरफ बन्ना और सरयू राय की जंग। अब निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केस किया भी है या नहीं यह संदिग्ध है। स्वास्थ्य मंत्री के पीए बयान जारी कर बताया था कि उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया गया है। अब तक मुकदमे की कॉपी सार्वजनिक नहीं की गई है नहीं मंत्री की ओर से कोई बयान आया। ऐसे में कैसे प्रमाणित होगा कि केस हुआ है या नहीं। बताते चलें कि निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कोविड प्रोत्साहन राशि को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।

