उल्गुलान रैली मे चुनाव आचार संहिता का हो रहा है घोर उल्लंघन्,भाजपा पहुंचा चुनाव आयोग..
रांची: भाजपा चुनाव आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग पहुँच कर कल होने वाली उल्गुलान रैली मे हो रहे खुल्लम खुल्ला आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन् को लेकर आपत्ति दर्ज कराई ।
प्रतिनिधिमंडल मे विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव और न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा मौजूद थे।
रैली को लेकर जिस तरह इंडी गठबंधन के सहयोगी पार्टी ने झंडा बैनर का खुलेआम गाड़ीयों और पोस्टरों /होर्डिंग मे लगाया है वो आचार संहिता का उल्लंघन् है।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की सार्वजनिक संपति विरूपण एक्ट 1987 अभी रांची मे प्रभावी है क्योंकि यहाँ पर अभी चुनाव अधिसूचना जारी नहीं हुआ है। इस एक्ट के तहत कोई भी व्यक्ति किसी पार्टी का झंडा बैनर अपने घर या सार्वजनिक जगह पर नहीं लगा सकता है अगर अधिसूचना जारी होने के बाद व्यक्ति अपने घर और सार्वजनिक जगह पर झंडा बैनर को लगा सकते हैं।
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)