ईडी के पूर्व संयुक्त निदेशक के ट्वीट के झारखंड में मच गई है खलबली
रांचीः आइएस पूजा सिंघल प्रकरण को लेकर बीजेपी तो आक्रमक है ही, सांसद निशिकांत दूबे भी ट्वीट्र पर हर दिन एक से एक चौंकाने वाला ट्वीट कर रहे हैं। इस बीच इस एपिसोड में ईडी के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह भी कूद गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर हेमंत सरकार को कोड़ा पार्ट टू करार दिया है। राजेश्वर सिंह यूपी कैडर के पीसीएस अधिकारी रहे हैं। हालांकि उन्होंने नौकरी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। लखनऊ के सरोजनी नगर सीट से जीत कर विधायक भी बन गए हैं। मधु कोड़ा के समय जितने घपटे-घोटाले हुए थे उसकी जांच का जिम्मा राजेश्वर सिंह के पास ही था। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सोरेन सरकार कोड़ा सरकार पार्ट टू है। यह झारखंड की जनता के लिए दुखद है। झारखंड की जनता को ईमानदार नेतृत्व चाहिए। सभी के विकास के लिए झारखंड में भाजपा की सरकार चाहिए।

