…तो किसान आंदोलन व मणिपुर में मौतों पर पीएम मोदी आरोपी होंगे : तेजस्वी
पटना : बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत पर तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी द्वारा नकारात्मक राजनीति की जा रही है।अफवाह फैलाने में बीजेपी माहिर है। इस तरह का इल्जाम लगाए जाए तो किसान आंदोलन में हुई कई मौत के लिए प्रधानमंत्री पर भी आरोप लगाए जाएंगे। किसानों की मौत कैसे हुई? मणिपुर की घटना पर बीजेपी के लोगों पर आरोप लगना चाहिए। इस तरह की राजनीति देश और बिहार राज्य के लिए ठीक नहीं है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि किसान आंदोलन में कितने लोग मारे गए थे। इस पर तो विपक्ष ने इस तरह का आरोप नहीं लगाया था। आरोप लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन उसको साबित करने में जमाना गुजर जाता है। चार दिन में इससे क्या मिल गया? कमियां होती तो बीजेपी के लोग सदन में गिनाते, उसका जवाब दिया जाता। यह सकारात्मक राजनीति होती। बिहार के लोग देखते कि सदन चल रहा है, लेकिन बीजेपी के लोग यह होने नहीं दिए।
वहीं, बीजेपी के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि लाल मिर्च के पाउडर का छिड़काव किया गया, यह सभी ने देखा है। विजय सिंह की मौत मामले को लेकर बिहार पुलिस ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। विजय सिंह के साथ जो व्यक्ति आए थे, उन्होंने सबकुछ स्पष्ट कर दिया है। इसमें अब कुछ कहने लायक नहीं रह गया है।

