अंचल अधिकारियों को आगामी 31 मार्च तक कैंप लगाकर मामलों का निष्पादन करने का दिया गया निर्देश…
लातेहार: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में टाना भगत समुदाय के लिए संचालित योजनाओं की बिंदुवार प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, टाना भगत को वस्त्र के लिए चार हजार रुपये का वितरण, गाय का वितरण, मनरेगा, पेंशन योजना, शिक्षा समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई और आवश्यक निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए।
बैठक में निःशुल्क लगान रसीद, दाखिल-खारिज, उत्तराधिकार नामांतरण समेत अन्य मामलों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को आगामी 31 मार्च तक कैंप लगाकर
उत्तराधिकारी के आधार पर भूमि नामांतरण कराने एवं निःशुल्क रसीद उपलब्ध कराने, बटवारा दाखिल खारिज समेत अन्य मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को इनके बच्चों को रोजगार से जोड़ने हेतु कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।
बैठक में टाना भगतों की ओर से विभिन्न प्रस्ताव पर उपायुक्त द्वारा अपर समाहर्ता को उनके आवेदन पर आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति रश्मि लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, श्रम अधीक्षक , परमेश्वर टाना भगत, बहादूर टाना भगत समेत अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

